फंदे से लटकती मिली युवती की लाश,गांव में हो रही तमाम तरह की चर्चायें
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (उप संपादक ठाकुर सोनी व ब्यूरो चीफ फणीन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट)
महराजगंज /भिटौली। महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्रअंतर्गत पकड़ी दीक्षित के टोला पर शुक्रवार शाम 6:00 बजे के करीब संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव घर के अंदर मिला है।इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि युवती को फंदे से लटकता देखा गया था। लड़की के पिता के घर पर न होने के कारण ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को सूचना दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गाँव के चौकीदार को लेकर मृतक युवती के घर पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी भिटौली को दी। पुलिस ने शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर संदिग्ध अवस्था मे युवती के मृत्यु होने से गाँव मे भय का माहौल बना है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहें हैं ।
0 Comments