पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सेवापुरी
सेवापुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 23 सितंबर को गंजारी गांव में 400 करोड़ की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास तथा जनसभा की तैयारी इस समय जोरों पर चल रही है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र एवं पुलिस महानिदेशक विजय कुमार पहुंचे सभा स्थल पहुंचे जहां बन रहे हेलीपैड को देखने के बाद जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया साथ ही पंडाल एवं मंच का भी निरीक्षण किया उसके बाद अधिकारियों के साथ 15 मिनट तक मंत्रणा करने के उपरांत सभा स्थल पर हो रहे कार्यो को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। बता दे कि ढाई लाख स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया जा रहा है जिसमे एक लाख से अधिक भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। सभा स्थल पर जर्मन हैंगर पांडाल लगाया जा रहा है जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है आसपास के लोग में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खुशी का माहौल देखा जा रहा है शिलान्यास के कार्यक्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा सुनील गावस्कर के आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए लोग उतावले हैं। वहीं अब तक दो हेलीपैड बनकर तैयार हैं तीसरा हेलीपैड बनाने का काम जोरों पर है सभा स्थल और मंच को एसपीजी केअधिकारियों ने चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के मद्देनजर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
0 Comments