https://www.purvanchalrajya.com/

धार्मिक जुलूस में वीडियो वायरल मामले में दो युवको पर हुआ मुकदमा दर्ज



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज/खड्डा । कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया खड्डा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बे मे एक धार्मिक जुलूस मे पाकिस्तान सरीखे झण्डे लहराने को इंटरनेट मीडिया पर एक 58सेकेण्ड का वीडियो जारी हुआ था ।खड्डा पुलिस ने त्वरित सक्रियता दिखाते हुए कस्बे के एक मुहल्ले के दो युवको गिरफ्तार कर लिया। विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री सनथकुमार पांडेय के तहरीर पर दोनों आरोपितों युवकों के विरूद्ध पुलिस धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने इण्टरनेट मीडिया मे प्रसारित करने आदि धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई मे जूटी हुई है। 

बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक धार्मिक  जुलुस के दौरान 58सेकेण्ड का वीडियो प्रसारित होने लगा जिसमे जुलुस के दौरान ट्राली पर लगे डीजे साउण्ड  के ऊपर एक युवक पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहा है ।वायरल वीडियो कुछ दिनो़ पुर्व एक धार्मिक जुलूस का बताया जा रहा है।इसे लेकर हिन्दुवादी संगठनों मे आक्रोश पनपने लगा ।वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई खड्डा पुलिस कस्बे से दो युवको़ को  गिरफ्तार कर जांच पड़ताल मे जुट गई । विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री  सनथ कुमार पांडेय की तहरीर पर खड्डा पुलिस ने खड्डा कस्बे के वार्ड संख्या11नगर प़ंचायत खड्डा को अपने आईडी से वायरल करने के आरोप मे दोनों आरोपितों विरूद्ध 295ए  ,505एंव 67आईटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर चलान की कार्रवाई मे जुटी हुई है ।तहरीर मे अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया थाना प्रभारी एके सिहं ने कहा है कि तहरीर के आधार पर दो युवकों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।अन्य की तलाशी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments