https://www.purvanchalrajya.com/

सम्मान पाकर मेधावियों के खिले चेहरे



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज  

भिटौली /महराजगंज। महराजगंज सदर क्षेत्र के अंतर्गत जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगयां में वृहस्पतिवार को हुए एक समारोह में बच्चों में अंकपत्र वितरित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नूर मोहम्मद ने त्रैमासिक परीक्षा में कक्षा में बेहतर स्थान अर्जित करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

विद्यालय में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों में शिपियन, आयुष शर्मा, सृष्टि विश्वकर्मा, आँचल चौधरी, नैतिक, आयुष प्रजापति, अनूप चौधरी, अनामिका चौधरी, मंटू, निखिल गुप्ता, शिवशंकर विश्वकर्मा, खुशी  कश्यप, सानिया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में इशानी दुबे, बेबी शर्मा, रितु चौधरी, भावना चौधरी, आकांक्षा चौधरी, दीपिका, आँचल पटेल, अमन यादव, कुसुम, अंकित मौर्या, अनुराग तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों में एंजल, आयुष मौर्या, अनुष्का, आर्यन चौधरी, अंश चौधरी, अंशिका, प्रिया, अर्चना चौधरी, मंजेश गौड़, अनुष्का प्रजापति, अमित गुप्ता, खुश्बू यादव, आकृति ने कक्षाओं में स्थान प्राप्त किया। कुल 80 छात्रों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया अपनी मेहनत के बल पर कक्षाओं में स्थान करने वाले छात्र छात्राओं के चेहरे पर खिल उठे।

इस मौके पर अतिथि नूर मोहम्मद ने बच्चों से कहा कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। माता-पिता व शिक्षकों का आदर करें तथा कक्षाओं में अपने शिक्षक से बेझिझक प्रश्न अवश्य पूछें। इस दौरान प्रबंधक सूर्यनारायण चौधरी, उपप्रबंधक दिनेश चौधरी, प्रधानाचार्य अनिल चौहान, अध्यापक नितेश गुप्ता, आशुतोष चौधरी, रामाशीष गौतम, मीना चौहान, सुमन देवी, इंदु देवी, पूनम, इन्दू चौधरी, नगमा, मुन्नी देवी, वैशाली व किरन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments