पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। बांसडीह रेवती मार्ग पर केवरा चट्टी के समीप गड्ढा हुए सड़क पर बांसडीह अपने घर जा रहे युवक की बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से गया हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कस्बा निवासी अभिषेक तिवारी पुत्र स्वर्गीय मुक्तेश्वर तिवारी (28) शुक्रवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी से ड्यूटी करके रोजाना की तरह अपने घर जा रहे थे। हर रोज बांसडीह रोड के रास्ते जाते थे लेकिन इस दिन ये सहतवार होते हुए घर जा रहे थे कि केवरा चट्टी रोड पर गड्ढा होने की वजह से उसमे ईट के टुकड़े डाल दिया गया था। रात होने की वजह से रास्ते में पड़े गड्ढे से अनभिज्ञ अभिषेक असंतुलित होकर गिर पड़े जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे घर पहुंचाया गया जहां परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। बताते चले की अभिषेक तिवारी सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बी एस डब्लू के पद पर तैनाती है।
0 Comments