5 लाख रुपए तक प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज (पल्टू मिश्रा की रिपोर्ट)
महराजगंज/घुघली। महराजगंज जनपद के घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल द्वारा बुधवार को आयुष्मान भव का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त (पप्पू) ने कहा कि भारत सरकार कि ये योजना आयुष्मान 5 लाख रुपए तक प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलेगा। इस अवसर पर प्रभारी डाक्टर अमीत विक्रम सिंह डाक्टर नरेंद्र गुप्ता, डाक्टर अंकिता भाटिया, डाक्टर राकेश मोहन शर्मा, आयुष्मान मित्र सिद्धार्थ सिंह, दयानंद यादव, डाक्टर मनोज कुशवाहा, डाक्टर आनन्द यादव, फार्मासिस्ट मिथिलेश शाही, बलराम साहनी, अनिल जायसवाल व निहाल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments