पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मंगलवार की शाम नीरुपुर चट्टी से गांव के बाजार तक जागरुकता रैली चिकित्सकों की टीम द्वारा निकाली गई। नीरुपुर हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. रवि पान्डेय व ग्लेन मार्क जार्मा कंपनी के सहयोग से नीरुपुर चट्टी से गांव के बाजार तक रैली निकाली गई। रैली के बाद डाक्टर रवि ने उच्य रक्तचाप व ह्रदय रोग के रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया। तथा उचित खान-पान व व्यायाम के बारे में क्षेत्र के लोगों को सलाह दी।इस डा.बृजमोहन पान्डेय, डाक्टर रवि पान्डेय, कृष्णा सिंह, प्रवीन, पंकज विवेक,आकाश,फरमान अली आदि लोग शामिल हुए।
0 Comments