https://www.purvanchalrajya.com/

प्रभारी निरीक्षक के ताबड़तोड़ कार्यवाही में एक और आरोपित गिरफ्तार

पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष, सभी आरोपित जल्द पकड़े जाएंगे: संजय शुक्ल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया

बलिया। गड़वार थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल के नेतृत्व में ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए चिलकहर में शुक्रवार के दिन पुरानी रंजिश को लेकर संदीप उर्फ लड्डू की चाकू से मारकर हत्या व विकास को घायल करने के मामले में बुधवार को नामजद एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। बताते चले की चिलकहर हत्या कांड में पहले ही तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी क्रम में गड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक के ताबड़ तोड़ कार्यवाही में बुधवार को एक और आरोपित रोहित कन्नौजिया पुत्र संजय कन्नौजिया (18) वर्ष निवासी ग्राम हैबतपुर थाना कोतवाली हाल मुकाम - सरकारी आवास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलकहर थाना गड़वार  को सँवरा चट्टी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, सिपाही ओमकार्य मौर्य, सिपाही रितेश पाण्डेय तथा का. चा. मनीचन्द्र यादव थे।

Post a Comment

0 Comments