पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की अवैध सम्बन्धों में बाधक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
मृतक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त ब्लेड भी बरामद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कानपुर (सुनील बाजपेई की रिपोर्ट)
कानपुर। यहां के नौबस्ता में दो दिन से लापता सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। उसकी हत्या पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी क्यों कि वह दोनों के अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दोनों आरोपितों को पकड़ा।
पुलिस को हत्यारोपित के पास से मृतक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त ब्लेड भी मिल गया है, जिसके बाद उसकी हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी को जेल भेज दिया गया है।
गुजरात में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने और नौबस्ता के गल्ला मंडी निवासी रविकांत उर्फ नितिन पांडेय के पत्नी प्रियंका दोनों बच्चों के साथ नौबस्ता के गंगापुर कालोनी में किराये के मकान में रहने की जानकारी देते हुए अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित लोकहित में अपनी धुन के पक्के कठोर परिश्रमी इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि रविकांत रक्षाबंधन से दो दिन पहले घर आए थे। रक्षाबंधन वाले दिन बहन से राखी बंधवाने के लिए वह गंगापुर कालोनी वाले घर के लिए निकले थे।
शुक्रवार रात पत्नी द्वारा स्वजन को रविकांत के लापता होने की सूचना देने, उनकी गुमशुदगी दर्ज कराने और इसके बाद ही नौबस्ता बंबा में तीसरी पुलिया के आगे झाड़ियों के किनारे रवि का रक्तरंजित शव बरामद होने की जानकारी देते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के मानवीय दृष्टिकोण के भी प्रबल पक्षधर भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले तेजतर्रार और व्यवहार कुशल इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि रवि की पत्नी प्रियंका ने अपने प्रेमी अनस हासमी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पहले दोनों ने रवि की गला दबाकर हत्या की और बाद में गला रेत भी दिया।
पुलिस द्वारा मृतक का मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त ब्लेड भी बरामद किये जाने की जानकारी देते हुए अपनी नौकरी के अब तक के जुझारू कार्यकाल में अनेक शातिरों सबक सिखाने में भी सफल , अपनी कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ आजतक कोई समझौता नहीं करने वाले कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ शठे शाठ्यम समाचरेत वाली कहावत चरितार्थ करने में भी अग्रणी और अपनी अबतक की जुझारू नौकरी के कार्यकाल में इसके पहले भी इस तरह की अनेक जटिलतम संगीन घटनाओं का सटीक खुलासा करने में सफल रहे इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि रविकांत को पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी। वह कई बार अपनी पत्नी को हिदायत दे चुका था लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। जिसके बाद ही पत्नी और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या की घटना को योजना बद्ध तरीके से अंजाम दिया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments