https://www.purvanchalrajya.com/

ग्राम प्रधान के द्वारा भव्य ग्राम पंचायत का किया गया निर्माण

 परतावल विकासखंड में स्थित ग्राम तरकुलवा तिवारी में ग्राम प्रधान द्वारा भव्य ग्राम पंचायत का निर्माण किया गया


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ,(संवाददाता अल्ताफ की रिपोर्ट)

महराजगंज/भिटौली।
जनपद महराजगंज के परतावल विकासखंड में स्थित ग्राम तरकुलवा तिवारी में ग्राम प्रधान द्वारा भव्य ग्राम पंचायत का निर्माण किया गया।इस बाबत ग्राम प्रधान मोहम्मद जान खान ने कहा कि जिले का नंबर वन अन्नपूर्णा भवन है । ग्राम पंचायत भारतीय गांवों में एक बुनियादी शासकीय संस्था है । यह एक राजनीतिक संस्था है जो गाँव की कैबिनेट के रूप में कार्य करती है। ग्राम सभा ग्राम पंचायत की सामान्य संस्था के रूप में कार्य करती है। ग्राम पंचायत के सदस्यों का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाता है। ग्राम पंचायत के अध्यक्ष को प्रधान या सरपंच कहा जाता है। 
एक ग्राम पंचायत में एक या एक से अधिक ग्राम हो सकते हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा अधिसूचित यथा संभव 7,000 की जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है । ग्राम पंचायत का प्रधान मुखिया कहलाता है ।

Post a Comment

0 Comments