https://www.purvanchalrajya.com/

महिला की बच्चेदानी से निकाला गया 5 किलो का ट्यूमर




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली

चंदौली। चंदौली निवासी सियाराम पाल की पत्नी सोनी पाल उम्र 36 वर्ष के पेट में पिछले कई सालों से ट्यूमर था जिसके वजह से परिवार वाले बहुत परेशान थे।आज जब महिला के बच्चेदानी  में मौजूद ट्यूमर को एस पी सर्जिकल हॉस्पिटल चंदौली में ऑपरेशन विधि द्वारा उसको बाहर  निकाला गया तो  ट्यूमर देख कर दंग थे ट्यूमर का वजन लगभग पांच किलो था। डॉक्टरों ने बताया महिला खतरे से बाहर है। ऑपरेशन सफल हुआ है।हालाकि महिला के परिवार वालों ने सफल आपरेशन के लिए डॉक्टर टीम की जम कर तारीफ कर रहे है।महिला के पति की माने तो ऑपरेशन होने से पहले मन मे बहुत भय और डर था लेकिन ऑपरेशन सफल होने के बाद चेहरे पर संतोष साफ दिखाई दे रहा था।

Post a Comment

0 Comments