https://www.purvanchalrajya.com/

बड़े ही धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़हरा महंत मे निकाली गई।



 महाराजगंज जनपद के विकासखंड सिसवा बाजार छेत्र के ग्राम सभा बडहरा महंथ में आज बड़ी धूप धाम से निकली रथयात्रा जिस में क्षेत्र के ग्रामीण लोगों भी समिलित हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास से एकम तीथी को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती हैजबकि ग्रामीणों का कहना है कि यहां सावन मास में बड़ी ही धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की जाती है और क्षेत्र के लोग खुशहाल रहें इसके लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की जाती है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह रथ यात्रा मंगल आरती और पूजा पाठ के बाद भगवान जगन्नाथ को बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ रथ पर मठाधीश रामानुज दास के द्वारा विराजमान किया जाता है उसके बाद भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना के बाद गांवो का भ्रमण कराया जाता है और हीरणी नदी से बरवा डिगम्बर तक भक्तों का ताता लगा रहा। यह रथ यात्रा ग्राम पंचायत के प्रधान के नेतृत्व में शुरू हुआ ग्राम प्रधान बृजेश पांडे ने कहा कि रथ यात्रा सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोठीभार, निचलौल, भटौली, पनियरा थाने से महिला पुलिस, एल आईयू,फायर ब्रिगेड व पी ऐ सी के जवान भी तैनाथ रहे।

Post a Comment

0 Comments