पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महाराजगंज /घुघली
पल्टू मिश्रा
महराजगंज,घुघली विकास खंड के बेलवा टीकर कस्बे में हरखपुरा मार्ग पर घनी आबादी के बीच पक्की सड़क के किनारे जमीन पर खुले में वर्षों से रखा 100 किलो वोल्ट-एम्पीयर(के0वी0ए0) का ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का जीवंत बानगी बन स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन दुर्घटना को दावत दे रहा है और हर पल हर क्षण खतरे की घण्टी बजा रहा है।विद्युत महकमे के इस खतरे भरे कदम से जहां लोगों में विभाग के प्रति बेहद गुस्सा है वहीं किसी भी समय किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से साँसें भी अटकी हुई हैं।उल्लेखनीय है कि इस ट्रांसफार्मर से सटकर अभी तक कई बेजुबान मवेशियों की मृत्यु हो चुकी है । कस्बे से जुड़े डॉ0भूपति कुमार, अरविंद जायसवाल, प्रेमचंद,रामसेवक जायसवाल, बुद्धू जायसवाल,अशोक जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, नागेंद्र जायसवाल, शिवेंद्र जायसवाल, राधाकृष्ण जायसवाल, मनोज यादव,नगई यादव आदि का कहना है कि यदि विभाग इस ट्रांसफार्मर के चारो तरफ लोहे की मजबूत जाली लगवाकर घेरेबंदी करा दे तो काफी हद तक मनुष्य ही नहीं अपितु पशु आदि की भी सुरक्षा हो जाएगी। लोगों ने ट्रांसफार्मर के आसपास की साफ- सफाई कराकर जाली लगवाने की मांग की है। इस सम्बंध में विद्युत उपकेंद्र घुघली के अवर अभियंता इंजीनियर धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा के साथ बेहतर विद्युत आपूर्ति हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।शीघ्र ही जांच कराकर व जाली लगवाकर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
0 Comments