https://www.purvanchalrajya.com/

दुबहड़ पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को किया सुपर्द

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में दुबहर थाना पर सी ई आई आर पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार नेतृत्व में थाना दुबहड़ पुलिस टीम को मिली सफलता ।

बताते चले की पांच आवेदकों का मोबाईल फोन जिसकी अनुमानित मूल्य एक लाख सात हजार नौ सौ पंचानवे रुपया मात्र मोबाइल भिन्न भिन्न स्थानों पर में कही गुम हो गया था। जिस सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी थाना दुबहड़ पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर सी ई आई आर पोर्टल पर दर्ज कराया गया था। इसी क्रम में उक्त मोबाइलों को ट्रेस करके पाने वाले व्यक्तियों से वार्ता किया गया । कुछ मोबाइल को चेन्नई तथा बैंगलुरु लोकेशन बता रहा था, जिसको पुलिस द्वारा कुरियर के माध्यम से बरामद कराया गया, तथा अन्य मोबाईल को दुबहड़ थाना क्षेत्र से बरामद कराया गया है। उक्त मोबाइल को दुबहड़ पुलिस टीम द्वारा सी ई आई आर पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामीयों को सुपुर्द किया गया। अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी द्वारा दुबहड़ पुलिस को धन्यवाद आभार प्रकट किया। इस अभियान में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी शिवम् नाथ आर्य सी सी टी एन एस का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments