जनपद में आए दिन होते है हादसे इसका जिम्मेदार कौन,बिना तिरपाल बांधे होती है मिट्टी की ढुलाई
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गयघाट डाक बंगला के पास शनिवार की दोपहर में डंफर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत्यु घोषित कर दिया वही घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के गाय घाट के पोखरा निवासी गोपाल राजभर पुत्र भरत राजभर तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोहली निवासी अशोक राजभर पुत्र काशी राजभर व रविंद्र उर्फ रवि पुत्र मुनेश्वर राजभर बैरिया के तरफ से अपनी मोटरसाइकिल पर बलिया के तरफ जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज गति वाली डंफर ने इनको अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गोपाल तथा अशोक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वही घायल रविंद्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की तेज गति से आ रही डंफर ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। उन्होनें बताया कि आए दिन इन डंफर से सड़क दुर्घटनाएं होती है।
इनसेट
बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है। जब से क्षेत्र में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए मिट्टी आदि ढुलाई का काम डंफर से हो रहा है इलाकाई क्षेत्र में सड़क दुर्घटना बहुत बढ़ गया है। बताते चले की मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंफर पर बिना तिरपाल से ढके ही होती है। जबकि इसकी सूचना पुलिस प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारियों को भी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाया। ओवर लोड मिट्टी लदा होने से थोड़ा भी हवा का झोका आता है तो ये सड़क पर उड़ते है जिससे बाइक सवारों के आंख में चला जाता है जिससे असंतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हो जाते है।
0 Comments