पत्रकार सुरक्षा को लेकर पत्रकार हर जनपद के पत्रकारों के साथ बैठक करेंगे पत्रकार साथी रितेश दुबे।।
पत्रकार साथियों के लिए हमेशा सुख-दुख में तैयार रहने वाले पूर्वांचल प्रभारी रितेश दुबे
पूर्वांचल राज्य महाराजगंज
महाराजगंज जनपद विकासखंड सिसवा बाजार छेत्र के रहने वाले रितेश कुमार दुबे पत्रकार एकता सामान्य समिति पूर्वांचल प्रभारी रितेश दुबे बहुत जल्द लखनऊ में होने वाली पत्रकार समीक्षा बैठक में सहभागिता लेंगे और कई जनपदों से आए पत्रकार साथियों का सुख-दुख को जानने पत्रकार संगठन का एक जुट रहने का संदेश देंगे, पत्रकार सुरक्षा एवं पत्रकार कानून व्यवस्था को सरकार से लागु करने का प्रयास करेंगे, आए दिन हो रहे पत्रकारों पर उत्पीड़न के बारे में चर्चा तथा पत्रकार बैठक में संबोधन करेंगे।।
0 Comments