https://www.purvanchalrajya.com/

सरोजनी सिंह की पुण्य तिथि पर किशोरियों को लगा निः शुल्क सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीन

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। हमेशा कुछ नया व विशेष करने के जुनून व जज्बे के साथ अपनी मां स्वर्गीय सरोजनी सिंह के 10 वीं पुण्य तिथि पर शनिवार को अक्सा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, रतसरकला के बैनर तले रतसरकला ग्राम पंचायत की निवर्तमान ग्राम प्रधान व जिला भाजपा महिला मोर्चा की सचिव स्मृति सिंह समेत बहन तृप्ति सिंह, दीप्ति सिंह तथा रतसर इंटरकालेज के प्रबंधक मुक्तानन्द सिंह ने किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की निःशुल्क वैक्सीन लगवाया। स्मृति सिंह व दीप्ती सिंह ने देश मे फैल रहे सर्वाइकल कैंसर जिसके कारण प्रतिवर्ष सिर्फ भारत मे ही 65 हजार से अधिक महिलाये अपनी जान गवा देती है और भारत मे हर वर्ष 1.25 लाख से अधिक मामले सिर्फ सर्वाइकल कैंसर के मिल रहे है के प्रति आम लोगो को जागरूक करने व टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया है और इससे बचाव के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन, जिसे एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) वैक्सीन भी कहा जाता है जो सर्वाइकल कैंसर और अन्य एचपीवी से संबंधित कैंसर और बीमारियों से बचाने में मदद करती है। निशुल्क वैक्सीन 9 से 14 वर्ष की बालिकाओ को रतसर कला स्थित अपने पैतृक आवास शारदा सदन मे कैम्प लगाकर लगवाया। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगो ने पूर्व ब्लाक प्रमुख गड़वार स्वर्गीय अखंडानन्द सिंह की धर्मपत्नी स्वर्गीय सरोजनी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। स्मृती सिंह ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता का बहुत ही अभाव है और इस महंगे वैक्सीन के निःशुल्क टीकाकरण के लिए बच्चियो को लगवाने मे भी लोग हिचक रहे है, कहा कि जिनको भी अपनी 9 से 14 वर्ष उम्र की बालिकाओ को निशुल्क वैक्सीनेशन कराना है वो आधारकार्ड के साथ उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिवर्ष कैंसर पिडित महिलाओ के लिए बाल दान करने के साथ अपनी बडी बहन के साथ देहदान कर चुकी स्मृती सिंह ने कहा की अपने मां- पिता की पुण्यतिथि तथा अन्य मौको पर प्रतिवर्ष स्वास्थ्य शिविर व बालक- बालिकाओ के जागरूकता के लिए विभिन्न शिविर का आयोजन करती रहती है। उक्त अवसर पर अमन, मदन, कमलेश, सुनील सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments