राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। आगामी मोहर्रम त्यौहार में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुधवार की शाम थाने पर दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि मोहर्रम त्याग एवं बलिदान का पर्व है। इसे आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने क्षेत्रीय गांव के ताजियादारो से अपील किया की ताजिया का जुलूस निकालते समय निर्धारित रूट का ही पालन करें। ताजिया में प्रतिबंधित शस्त्र एवं हथियाराे का प्रदर्शन नहीं करें। नियम विरुद्ध अथवा व अवैधानिक प्रदर्शन करने पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय गांव के ताजियादरों से एक-एक करके उनकी समस्याओं को सुनी तथा निदान करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उप निरीक्षक मोतीलाल, काली शंकर तिवारी, असगर अली शब्बीर खान, रुस्तम अहमद, मजीद अंसारी, मोहम्मद अली हुसैन, समसुद्दीन, जब्बार अंसारी, असगर अंसारी, शान मोहम्मद, मोहम्मद सिराज अंसारी, मोहम्मद हदीस, नूरहसन आदि मौजूद रहे।
0 Comments