पूर्वांचल राज्य महाराजगंज।
महाराजगंज जिला के अंतर्गत विकासखंड सिसवा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकडी चौबे में ग्रामीणों के सहयोग से एक विशाल ताजिए का निर्माण हो रहा है जिसमें तम मन और धन से सहयोग दे रहे हैं जब ताजिया के संबंध में कारीगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा नाम आशिक अली खान है और हम ग्राम सभा पकड़ी चौबे के अस्थाई निवासी हैं और यह ताजिया का निर्माण ग्राम सभा के लोगों के द्वारा संपन्न होगा इसके लिए बाहरी किसी से कोई मदद नहीं लिया गया है जो भी धन खर्च हुआ है वह हमारे ग्राम सभा के लोगों द्वारा बिना किसी भेदभाव से हमें मिला है और हम पूरे लगन और ईमानदारी से इस ताजिया निर्माण को पूरा करने में लगे हुए हैं। आने वाले मेला के एक दिन पहले इसको पूर्ण कर सकें।
0 Comments