खनन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई,
अवैध खनन में संलिप्त चार वाहन किए गए जब्त
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली
पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली थानाक्षेत्र में गुरुवार को खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे चार वाहनों को पकड़कर थाने में खड़ा कराया। इन चार वाहनों में दो ट्रैक्टर-ट्राली और दो लोडर शामिल हैं। इनमें से एक ट्रैक्टर ट्राली और लोडर को पकड़ियार गांव के समीप विशनपुर इलाके में रंगेहाथ पकड़ा गया, जबकि अन्य 2 वाहनों को अन्य स्थान से पकड़ा गया । इस संबंध में खनन अधिकारी ने बताया की घुघली थाना क्षेत्र में बहुत से स्थान पर छापेमारी की गई है। जिनमें एक ट्रैक्टर ट्राली और लोडर पकड़ियार विशनपुर के पास और दो अन्य स्थानों से पकड़ी गई है और कार्रवाई के लिए घुघली थाने ले जाया गया है।
0 Comments