पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे एआरटीओ विनय कुमार ने दोबारा जनपद का पदभार संभाल लिया है। ये वही अधिकारी हैं जिनका नाम महाकुंभ के दौरान अस्थायी बस स्टेशन के निर्माण में हुए घोटाले में सामने आया था। जांच रिपोर्ट अभी पूरी भी नहीं हुई है, फिर भी उन्हें दोबारा कैसे तैनात कर दिया गया है।
खबर के अनुसार, सरकार ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी बस स्टेशन बनाने के लिए खास बजट पास किया था, लेकिन स्थानीय सूत्रों की मानें तो बस स्टेशन सिर्फ फाइलों और फोटो में बना, जमीन पर नहीं। जब शिकायतें बढ़ीं, तो जांच के डर से जल्दबाजी में जगह पर जाकर फोटो शूट कराया गया ताकि सब कुछ ठीक दिखे।
जांच में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद जांच शुरू हुई तो एआरटीओ विनय कुमार को छुट्टी पर भेजा दिया गया। लोगों को उम्मीद थी कि सख़्त कार्रवाई होगी, लेकिन हकीकत उल्टी गिनती निकली। जांच पूरी भी नहीं हुई और विनय कुमार की वापसी हो गई। अब लोग सवाल कर रहे हैं–क्या ये न्याय है या सत्ता की साजिश है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि विनय कुमार की वापसी अचानक नहीं हुई, इसके पीछे मजबूत राजनीतिक पकड़ है। कुछ लोगों ने इसे सिस्टम की नाकामी कहकर इशारा कर रहे है। सवाल ये है कि क्या भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से ज्यादा अहम किसी की सिफारिश है?
ऐसे में अब जनता सवाल खड़े कर रही है कि अगर आरोप सिद्ध हो जाने के बाद भी दोषी अधिकारी आराम से बहाल हो जाते हैं, तो फिर जांच का क्या मतलब हुआ? सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति कहां गई?
वित्तीय वर्ष 2024-25 का 31 मार्च समाप्त होते ही ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने एआरटीओ विनय कुमार पर कुंभ यात्रियों की सुविधा में 10 लाख रुपये का वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा दिया। इसकी जांच मंडल व शासन स्तर पर चल रही है। आरोप है कि कुंभ मेला में यात्रियों की सुविधा में बड़ा गोलमाल किया गया है। महराजगंज में 14 जनवरी से दो मार्च तक चले महाकुंभ में यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई। टेंट, शौचालय, विश्रामालय आदि बिना सुविधा दिए ही करीब दस लाख रुपये सरकारी धन निकाल लिया गया है। शिकायत के क्रम में जांच शुरू हुई तो एआरटीओ विनय कुमार मेडिकल अवकाश पर चले गए थे, जो जांच पूरा हुए बिना ही अब फिर से वापस आ गए।
0 Comments