https://www.purvanchalrajya.com/

चोखराज तुलस्यान इंटरमीडिएटकॉलेज और आरपीएससी स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आज दोपहर आए परिणामों में इस वर्ष भी सिसवा नगर व आस-पास के विद्यालयों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र और विद्यालयों का नाम रोशन किया है। चोखराज तुलस्यान इंटरमीडिएट कॉलेज, आर पी आई सी स्कूल के छात्रों ने जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है।

हाईस्कूल परीक्षा में आरपीआईसी स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शालिनी सिंह ने 572 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान, अंशिका सिंह ने 571 अंकों के साथ चौथा स्थान, अमृत तिवारी ने 567 अंकों के साथ सातवां, अभय जायसवाल और आदित्य कुमार ने 566 अंकों आठवां स्थान, चन्दन चौरसिया और शिवम कुशवाहा ने 565 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया, तो वही चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज से शिवम सिंह ने भी 565 अंक अर्जित कर नौवें स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट परीक्षा में आरपीआईसी स्कूल की छात्रा पूजा वर्मा ने 470 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान, मोहिनी सिंह ने 469 अंकों के साथ चौथा स्थान, शुभम कुशवाहा ने 463 अंकों के साथ सातवां स्थान, अभिषेक मधेशिया ने 458 अंकों के साथ जिले में दसवें स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया तो वही चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज की खुशी गुप्ता ने 459 अंक प्राप्त कर जिले स्तर पर नौवां स्थान हासिल किया। इन छात्रों की सफलता उनके कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इस सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments