पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 19/04/025 सुबह 7.30 बजे बल्लो खास गांव के समीप बड़ी नहर के पश्चिम सिवान में पेड़ पर फंदे से एक व्यक्ति का लटकता अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना घुघली के ग्राम बल्लो खास पश्चिम सिवान में पड़री खुर्द की महिला भूसा लेने जा रही थी कि महिला को नजर चकरोड के पेड़ पर पड़ी जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति का रस्सी से लटकता शव को देख चिल्लाती हुई ग्राम प्रधान पड़री खुर्द के यहां पहुंचकर उस दृश्य से अवगत कराई।ग्राम प्रधान पड़री खुर्द थाना प्रभारी घुघली को सूचना देकर ग्राम बल्लो खास प्रधान को घटना से अवगत कराया।सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ,हल्का एस आई संजय कुशवाहा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा के आधार पर पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है ।मृतक का पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है खबर लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो पाया न ही पहचान की कोई शिनाख्त मिल पाई है।
0 Comments