दुबहर फिडर मुख्य मार्ग से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर है जहां जाने के लिए के लिए कोई साधन नहीं है
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी स्थित विद्युत वितरण उपखंड हल्दी के नाम से चलने वाले कैश काउंटर को अचानक एक अप्रैल से बंद कर विद्युत उपकेंद्र दुबहर पर स्थानांतरित किए जाने का विरोध लगातार क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह की पत्नी व वार्ड नंबर 58 की जिला पंचायत सदस्य गीता सिंह ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आजमगढ़ के मुख्य अभियंता(वितरण) को 24 मार्च को पत्रक देकर पुनः हल्दी के कैश काउंटर को खोलने की मांग की है। उन्होंने पत्रक में कहा है कि उपखण्ड अधिकारी-हल्दी का कार्यालय (विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ, बैरिया, बलिया) शुरू से ही हल्दी में स्थापित था। जहां उपखण्ड अधिकारी बैठकर जनसमस्याओं का निस्तारण करते थे। परन्तु वर्तमान में उपखण्ड अधिकारी हल्दी से 15 किलो मीटर दूर दुबहड़ सब-स्टेशन पर बैठते हैं, जिस कारण जनता को कार्यालय आने जाने हेतु पैसा एवं समय की बर्बादी होती है। वही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोनू पाठक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हल्दी धनंजय कुंवर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता मनीष सिंह , ग्राम प्रधान नंदपुर ओमप्रकाश पांडेय, धीरज पाण्डेय, आदित्य नारायण तिवारी ऋषभ, शत्रुध्न पांडेय, शोभा देवी, कलावती देवी, रंजना सिंह आदि लोगो का कहना है कि दुबहर फिडर दुबहर ढाले से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर है। जहां जाने के लिए के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है। वहां जाने में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। पहले हल्दी में काउंटर था तो पुरुष या महिला या घर का कोई सदस्य किसी भी समय काउंटर पर जाकर विद्युत बिल का भुगतान कर देता था साथ ही विद्युत बिल संशोधन, नवीन विद्युत कनेक्शन सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण हल्दी काउंटर से हो जाया करता था। क्यों कि हल्दी क्षेत्र का सेंटर प्वाइंट है। लेकिन अब काउंटर हल्दी से हटा कर दुबहर फिडर पर शिफ्ट कर दिया गया। जब की यह काउंटर पहले से ही हल्दी के नाम से रजिस्टर्ड था, लेकिन विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता द्वारा फरमान जारी कर काउंटर को एक अप्रैल से हल्दी से हटा कर दुबहर कर दिया गया। सभी लोगों ने नगर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित विभाग के उच्च अधिकारीयो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल हल्दी के कैश काउंटर को खुलवाने की मांग की है।
0 Comments