https://www.purvanchalrajya.com/

दहेज हत्या के तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर बगही ग्राम निवासी मोहन उर्फ मंटू यादव की पत्नी चंदा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में हल्दी पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बकुलहा निवासी छोटेलाल यादव पुत्र वीरेंद्र यादव की बहन चंदा की शादी दो साल पहले हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रुद्रपुर बगही निवासी मोहन उर्फ मंटू यादव पुत्र सुखदेव यादव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद चंदा को आए दिन ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करते थे।विगत गुरुवार को सुबह चंदा की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद पहुंचे चंदा के भाई की तहरीर पर पति मोहन उर्फ मंटू यादव,देवर गोलू यादव,ससुर सुखदेव यादव,सास देवरतीया देवी के खिलाफ हल्दी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है गोलू यादव फरार है।उसकी भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments