राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव में पेड़ काटने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में घायल पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। घायल पक्ष के राजकुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पट्टीदार मदन वर्मा, अनीश वर्मा, धीरज व पवन तिवारी उनके जमीन में लगे पेड़ को काट रहे थे। इसका विरोध करने पर वे विवाद करने लगे और पेड़ काटने वाली कुल्हाड़ी से ही उनपर वार कर दिया। इस दौरान उनके द्वारा चंदन ,संतोष व रविशंकर वर्मा को कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सभी घायलो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी में कराया गया। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने मामले को शांत कराया। मामले में घायल पक्ष के राजकुमार वर्मा की तहरीर पर चारो आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व दाव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने बुधवार को चालान कर न्यायालय भेज दिया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
0 Comments