राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र में आगामी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेड़कर जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को थाना परिसर में रविवार के दिन शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह ने आयोजकों को अम्बेडकर जयंती बिना किसी विवाद के मनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ अम्बेड़कर जयंती देश का राष्ट्रीय पर्व है जिसे मिल-जुलकर शांति पूर्वक मनाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने जयंती आयोजकों व बहादुरपुर में निकलने वाले जुलूस व अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील किया।इसके अलावा उन्होंने शासन के निर्देशानुसार अम्बेड़कर प्रतिमाओं के सही रख-रखाव पर भी बल दिया।अंबेडकर जयंती मनाने वाले समिति के लोगों से कहा कि अराजक तत्वों पर नजर बनाये रखें।विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें।इस अवसर मुख्य रूप से उपनिरीक्षक रवि वर्मा,उपनिरीक्षक उदयवीर,उपनिरीक्षक कुलजीत, उपनिरीक्षक मनीराम, बसुधरपाह चौकी इंचार्ज औरंगजेब खान, विजय कुमार पासवान, राजेंद्र कुमार भारती, दीपक कुमार, राजन लाल, किशन, अमित सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।
0 Comments