https://www.purvanchalrajya.com/

पूर्व प्राचार्य की पुण्यतिथि पर विविध आयोजन, दी श्रद्धांजलि किया गया वृक्षारोपण



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ विभा मालवीय की पुण्यतिथि पर विभिन्न आयोजन किए गए। शनिवार को कंपोजिट विद्यालय तहसीली स्कूल पर अवसर जिला गाइड कप्तान कनक चक्रधर एवं मीनू मालवीय के द्वारा सर्वप्रथम विभा मालवीय को पुष्पांजलि दी गई गई। कनक चक्रधर द्वारा उनके जीवन आदर्शो को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में समस्त छात्र छात्राओं को भोजन वितरित किया गया एवं सभी को स्टेशनरी किट उपहार दिया गया। पुण्यतिथि पर विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा विद्यालय प्रांगण में सहजन का वृक्ष भी लगाया गया। इस दौरान में विद्यालय की प्रधानाध्यापक चमन आरा बेगम, जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, संजय धीरज, शालिनी ओझा, कंचन राज, मंजू देवी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments