https://www.purvanchalrajya.com/

बसन्तपुर में विकास कार्यो का सीडीओ ने किया निरीक्षण



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज,घुघली ब्लॉक अंतर्गत बसन्तपुर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने घुघली के ग्रामसभा बसंतपुर में कराये गये विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा पार्क, ओपेन जिम, निर्माणाधीन उत्सव भवन, प्राथमिक विद्यालय एवं डाइनिंग शेड का निरीक्षण किया और स्कूल के बच्चों से पढ़ाई केसाथ-साथ मध्याह्न भोजन के बारे में जानकारी ली। साथ ही बच्चों से स्कूल में मिलने वाले फल व दूध के बारे में जानकारी ली तो बच्चों नेएक स्वर से दूध व फल मिलने की बात स्वीकार की। इस पर मुख्य विकास अधिकारी खुश नजर आये। साथ ही साथ ग्रामसभा में जलजीवन मिशन केतहत कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत में बने देश के पहले मनरेगा पार्क व ओपेन जिम का निरीक्षण कर गदगद नजर आये और ग्राम प्रधान अनामिका सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंनेस्वनिधि से निर्मित निर्माणाधीन उत्सव भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा और संतोष व्यक्त किया। डाइनिंग शेड का निरीक्षण किया। जलजीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यकी धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित समयावधि के अन्दर मानक व गुणवत्तापूर्णकार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।


Post a Comment

0 Comments