https://www.purvanchalrajya.com/

श्री श्री शतचण्डी महायज्ञ की कलश यात्रा हुई संपन्न



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


 ग्राम व पोस्ट-नरायनपुर, थाना-घुघली, तहसील-सदर, जनपद-महराजगंज के ग्रामसभा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 07.04.2025 से श्री श्री शतचण्डी महायज्ञ का प्रारम्भहोकर दिनांक 15.04.2025 को पूर्णाहुती सुनिश्चित होगा। जिसमें पहले दिनांक 07.04. 2025 को ग्रामसभा नरायनपुर से बैकुण्ठी धाम घुघली तक कलश यात्रा निकाली गई।जिसमे प्रतिदिन दिन में प्रवचन एवं रात्री में रामलीला किया जाना है ।

 ग्राम व पोस्ट-नरायनपुर श्री श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन हेतु अनुमति व थानाध्यक्ष घुघली को नियमानुसार पुलिस बल प्रदान करने हेतु निर्देशित करने का आदेश भी किया गया।

धूमधाम से निकली कलश यात्रा

यज्ञ के निमित्त ग्रामीणों ने निकाली भव्य कलश यात्रा,जिसमे दो सौ एक महिलाओं के द्वारा नरायनपुर से घुघली गंडक तक लगा रहा आदमी,वाहन,तथा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा किया गया।इस यात्रा में आदित्य सिंह ,आदर्श तिवारी, रणजीत सिंह, बैजनाथ तिवारी ,चंद्रभान सिंह, संतोष जायसवाल ,इंद्रजीत मद्धेशिया, त्रिभुवन चौधरी ,गोलू , रामदयाल आदि तमाम लोग सामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments