पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र से दबंगई का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ दबंगों को बीच सड़क पर एक युवक को गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टर से खींचकर बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है।
दबंग खुलेआम मां-बहन की गालियां देते हुए युवक पर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बारिश कर रहे हैं, और राहगीरों की भीड़ तमाशबीन बनी खड़ी नजर आ रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला अवैध मिट्टी खनन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पीड़ित युवक ट्रैक्टर चालक है, जिससे गोलबंद होकर मारपीट की गई।स्थानीय लोगों का आरोप
दबंगों को किसी का डर नहीं है। खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है और प्रशासन मौन है।पुलिस ने वीडियो का संज्ञान ले लिया है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
0 Comments