राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शहर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जिला खेल संघ के रायफल शूटिंग खिलाड़ी आरफ अली तथा इनके पिता शौकत अली ने ईद त्यौहार के अवसर पर अपने द्वारा बनाया गया निर्मित पोट्रेट प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को भेंट किया। पोट्रेट पाकर अति प्रसन्न परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने भी आरफ अली को आशीर्वाद देते हुए आश्वस्त किया कि इस होनहार खिलाड़ी को हर सम्भव मदद किया जाएगा। इस अवसर पर कबड्डी संघ के जिला सचिव पंकज सिंह, भाजपा नेता हर्ष सिंह, सोनी तिवारी नगर अध्यक्ष, अरविन्द सेंगर , अमरिष पाण्डेय, आदि गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही
0 Comments