पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जिले के होनहार विद्यार्थी व पुर्व में अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे। सदर प्रखंड के नन्दाभार खजुरिया ग्राम सभा के श्री सूरज वर्मा जी की केंद्रीय सचिवालय के होम मिनिस्ट्री मे ASO पद पर तैनाती हुई है । उस ग्राम सभा के परिषद के कार्यकर्ता बताते हैं कि सूरज जी बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं ।उनके पास पढ़ाई और कोचिंग के भी पैसे नहीं हुआ करते थे लोग बताते हैं रोते हुए महाराजगंज साईकिल से स्कूल पढ़ने जाया करते थे ।इतनी परेशानियों के बाद भी पढ़ाना नहीं छोड़ा पढ़ने में काफी तेज भी थे ।आज उसी त्याग और तपस्या का देन है ।आज हमें उनकी काबिलियत से मिली कामयाबी को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ धन्य हैं ऐसे हमारे महाराजगंज माटी के लाल को कोटि-कोटि प्रणाम साथ में एबीवीपी प्रान्त संयोजक मयंक जी, राहुल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूरज जी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से हरिशंकर प्रताप कुशवाहा जी शिवम राजपूत जी साथ मौजूद रहे।
0 Comments