https://www.purvanchalrajya.com/

2 बाइको के आमने सामने के टक्कर में दो हुए घायल,एक जिला अस्पताल रेफर



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के घुघली थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह 9:00 बजे पकड़ियार विशनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब पकड़ियार विशनपुर निवासी मारकंडेय सिंह घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर गांव के मोड़ के पास से अपने गांव में प्रवेश कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे राजकुमार की बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को एंबुलेंस संख्या UP 32 FG 2598 के ई एम टी नाम नितीश दुबे चालक कुलदीप यादव की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments