पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद के परतावल क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या की कोशिश को समय रहते रोककर महराजगंज पुलिस ने ना सिर्फ एक जीवन बचाया बल्कि अपने कर्तव्य से बढ़कर मानवता की मिसाल पेश की। सोमवार रात 11:12 बजे जब लोग गहरी नींद में थे, उस वक्त श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहा पर रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट डाल दी— "गुडबाय मेरी फेमिली व सभी दोस्तों। अब जहर खा लिया है। बस कुछ देर जिंदा रहूंगा।" प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद भावनात्मक तनाव में आए इस युवक की पोस्ट को देखकर DGP कंट्रोल रूम एलर्ट हुआ। वहां से जनपद की सोशल मीडिया सेल के पास सूचना मिली। सूचना मिलते ही जनपद की सोशल मीडिया सेल तुरंत हरकत में आई और लोकेशन ट्रेस करते हुए श्यामदेउरवा पुलिस को जानकारी दी जिसपर श्यामदेउरवा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की जान बचाई गयी।
0 Comments