राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटर मीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आते ही विकास खंड बेलहरी के कृपालपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चले की कृपालपुर निवासी सौम्या वर्मा पुत्री संतोष वर्मा ने जनपद में दूसरा स्थान लाकर अपने गांव, क्षेत्र के साथ जनपद का भी मान बढ़ाया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सौम्या वर्मा ने बताया कि कड़ी मेहनत और परिवार समेत शिक्षक तथा दोस्तों का सपोर्ट ही सफलता का राज है। एक सवाल पर उसने बताया कि मुझे पहले ग्रेजुएशन करना है फिर सिविल सेवा की तैयारी करूंगी। सौम्या वर्मा अपनी पढ़ाई चैनराम बाबा इंटर कालेज सहतवार में किया। वो हाई स्कूल की परीक्षा में 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। अपने संदेश में कहा की छात्रों को एकाग्रचित्त होकर मेहनत करना चाहिए। ईश्वर पर भरोसा और शुद्ध मन से मेहनत करके कोई भी चीज हासिल किया जा सकता है। बेटी को जनपद में दूसरा प्राप्त करने वाली सौम्य वर्मा के पिता संतोष वर्मा ने बताया कि मैंने कभी भी लड़के और लड़की में फर्क नहीं किया। अभिभावक का काम है बच्चों को मार्ग दर्शन देना है। बाकी काम तो बच्चें के मेहनत और लगन पर निर्भर करता है। तीन भाई बहनों में सौम्या सबसे बड़ी है। इनसे छोटे दो भाई शौर्य तथा शिवांश है, जो पढ़ाई करते है। जिसमें शौर्य ने भी हाईस्कूल की परीक्षा को पास किया। परिवार दादा तोता सोनी तथा मां लक्ष्मी देवी इस उपलब्धि पर खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे।
0 Comments