https://www.purvanchalrajya.com/

श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारियां पूरी, भव्य शोभायात्रा आज



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज केशिकारपुर: एन एच730के बगल में बसे सदर विकास खंड के भिसवा गांव श्रीराम जानकी, हनुमान एवं शिवमंदिर के संयुक्त प्रांगण में आगामी 19 मार्च से 27 मार्च तक

आयोजित नौ दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की यज्ञमंडप निर्माण सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस सम्बंध में यज्ञ समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान जयगोविंद गुप्ता तथा ग्राम वासियों के साथ

मंदिर के महंत रामकेवल दास जी महराज ने संयुक्त रूप से विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि

अग्रिम पंक्ति में होंगे गजराज

महायज्ञ के प्रथम दिन अग्रिम पंक्ति में गजराज एवं यज्ञाचार्यों के नेतृत्व में मंगल कलश व धर्मध्वज लिए

यजमानों की टोली चलेगी।इनके पीछे पीताम्बर वस्त्र पहने 501 कुंवारी कन्याएं

दिव्य व भव्य कलश लेकर चलेंगी।इनके पीछे महिलाओं की टोली मंगल गीत गाते हुए चलेगी।

इनके ठीक पीछे उत्साही युवकों की टोली ढोल नगाड़ों व मंजीरों की थाप पर आनन्द नृत्य करते हुए चलेगी।

जयघोष करते हुए चलेगी बुजुर्गों की टोली 

इनके पीछे गांव एवं आसपास के सभ्रांत जनों व बुजुर्गों की टोली जयघोष करते हुए चलेगी।

इनके पीछे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अन्य चार पहिया वाहनों पर बैठे बच्चे एवं वयोवृद्ध लोग यात्रा में शामिल होंगे।

उपनगर शिकारपुर स्थित नहर नारायणी के पवित्र जल में कलश भरा जाएगा।

यज्ञाचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच सभी कलशों को यज्ञ मंडप में स्थापित कर व अग्नि प्रज्ज्वलित कर महायज्ञ का शुभारंभ होगा

Post a Comment

0 Comments