राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। होली त्यौहार और रमजान के पर्व पर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत शहर, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, व बाजारों आदि में लगातार भ्रमण, पैदल गस्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र पूर्ण ढ़ग से त्यौहार मनाने की अपील की गयी । आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है तथा किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। वही दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अपने दल बल के साथ पूरे दिन चक्रमण करते नजर आए। उन्होंने बताया होली के साथ जूमे की नमाज पूरी शांति के साथ सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान उपनिरीक्षक मोती लाल, उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी, राज कुमार, प्रेम चंद, तरुण मिश्रा आदि रहे।
0 Comments