"महामूर्ख सम्मेलन" के लिए हाथी पर सवार होकर रवाना हुए 'पूर्वांचल राज्य' अखबार के संपादक 'कृष्णा पंडित जी'
पूर्वांचल राज्य के प्रसिद्ध संपादक, श्री कृष्णा पंडित जी, जिनकी लेखनी में हमेशा एक ताजगी और व्यंग्य का स्वाद रहता है, आज एक अनोखे अंदाज में "महामूर्ख सम्मेलन" में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। हाथी की पीठ पर सवार होकर, वे पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गए।
इस हाथी को देखकर सारनाथ पार्क के बंदर भी अजीब शक्ल (मुंह चिढ़ाते हुए) बनाते हुए देखे गए।
अखबार के कार्यालय से निकल कर सारनाथ और अन्य पार्कों का भ्रमण करते हुए पंडित कृष्णा जी की यह अनोखी सवारी देखकर लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। उनके चेहर पर वह व्यंग्यात्मक मुस्कान थी, जो अक्सर उनके संपादकीय में दिखाई देती है। अब यह तय हो चुका है कि सम्मेलन में जाने के लिए हाथी ही सबसे उपयुक्त वाहन है, क्योंकि लगता है अब वो भी ‘महामूर्ख सम्मेलन’ के बराबरी के पात्र हो गए हैं!
अब देखना यह है कि सम्मेलन में अपने हास्य और व्यंग्य से उन्होंने सम्मेलन के आयोजकों को कितनी बार हंसी के ठहाकों से लोटपोट किया।
0 Comments