https://www.purvanchalrajya.com/

नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ने राम लखन बाबा का वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ किया पूजा अर्चना



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के प्रथम आगमन पर विकास खंड बेलहरी के सुल्तानपुर ग्राम स्थित राम लखन बाबा के मंदिर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन गुप्ता के नेतृत्व में वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा पाठ किया। 

उक्त अवसर पर बोलते हुए कहा की जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझ छोटे से कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है। उसे निभाना मेरी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा की आने वाला 2027 के चुनाव में हमारी पार्टी जनपद की सातों विधान सभा जीतकर अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा की हमारे मित्र मोहन गुप्ता ने मुझसे कहा था कि जब आप जिलाध्यक्ष बने तो बाबा के मंदिर पर दर्शन करने जरूर आएगा। अपने वादे को निभाने मैं आज राम लखन बाबा के दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन गुप्त ने कहा की राम लखन बाबा के आशीर्वाद से क्षेत्र के नौजवानों का भविष्य बदला। इनके कामना से हर मोनोकामना पूरा होता है। उक्त अवसर पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, पूर्व प्रमुख बेलहरी विजय सिंह, अधिवक्ता सुनील पांडेय, सुभाष मिश्रा, प्रकाश चौबे, अजीत चौबे, लक्ष्मी नारायण चौबे, ओम प्रकाश पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि मथुरा प्रधान छितेश्वर तिवारी, मंडल अध्यक्ष रिंकू दूबे, सोनू पाठक, अशोक गुप्ता, मंटू सिंह, सुनील, ब्रिगेडीयर विश्वामित्र, धीरज पांडेय, हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह, हेड कांस्टेबल शिव शंकर यादव आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments