https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, प्रेमी ने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था, युवती ने किया आत्महत्या


क्या लड़की को पेड़ पर चढ़ने आता था, कोई भी क्या पीछे से हाथ बांधकर आत्महत्या कर सकता है

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय चौहान बस्ती में (20) वर्षीय पूजा चौहान का शव जमीन से छह फीट ऊंचा पेड़ से लटका मिला था। इस दौरान युवती के हाथ पीछे बंधे थे, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था। तमाम तरह की बातें सामने आ रही थी। युवती की शादी 25 अप्रैल को होने वाली थी। वहीं, पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी थी। पुलिस के लिए यह केस पूरी तरह ब्लाइंड था, लेकिन पुलिस टीमों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य (काल रिकार्डिंग) और भौतिक साक्ष्यों से केस सुलझा दी है। पुलिस की जांच में यह केस आत्महत्या का हैं, हालाकि अभी विवेचना जारी है।शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि युवती का शव पेड़ पर लटके हुए मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थलीय निरीक्षण के बाद हर एक एंगल से जांच में जुटी थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गयी। युवती के पिता धर्मराज चौहान जो घटना के समय अपनी पत्नी व एक बेटी के साथ लखनऊ इलाज के लिए गए हुए थे। जब घर पहुंचे तो चार पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए। पिता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल जारी किया। पुलिस और पुलिस की टेक्निकल टीम साक्ष्य जुटाने के साथ ही केस के तह तक जाने की कोशिश में लगी रही। घटनास्थल से जो मोबाइल बरामद हुए थे, परिजनों के मुताबिक उसे युवती ही हैंडल करती थी। जांच में जो तथ्य सामने आये, उसके मुताबिक युवती दो नम्बरों पर ज्यादा बात करती थी। एक नम्बर तो युवती के मंगेतर का था, जबकि दूसरा गांव के ही उसके प्रेमी का था जो सेना में नौकरी करता था। युवती प्रेमी से शादी करना चाहती थी मंगेतर से नहीं क्योकि वह मिस्त्री का काम करता था। युवती प्रेमी से शादी के लिए दवाब बना रही थी। जबकि प्रेमी से बड़े दो भाई थे। प्रेमी ने युवती का मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था। जिससे युवती परेशान थी। जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि युवती ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर फांसी लगाई थी। पुलिस के मुताबिक युवती का शव जमीन से करीब छह फीट ऊंचा पेड़ के डाल पर रस्सी के सहारे लटका हुआ था और उसके दोनों हाथ पीछ़े की तरफ बंधे हुए थे। सवाल यह उठता है कि क्या युवती अपनी दोनों हाथ स्वयं पीछे बांध सकती थी? अगर किसी तरह रस्सी हाथ में लपेट भी लिया तो फिर क्या रस्सी की गांठ बांध सकती थी? क्या युवती को पेड़ पर चढ़ने आता था? अगर पेड़ पर चढ़ने नहीं आता तो पेड़ पर युवती पेड़ की डाल पर पहुंची कैसे? यह तमाम यक्ष प्रश्न पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के बाद कौंद रहे है। पुलिस द्वारा किया खुलाया लोगों को पच नहीं रहा है। खैर मामला जो भी अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments