https://www.purvanchalrajya.com/

नवरात्र का पहला दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। चैत्र नवरात्र के पहले दिन पूरे जनपद के माता के मंदिरों पर भक्ति का माहौल देखने को मिला। सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालु देवी मंदिरों की ओर निकल पड़े। मंदिरों में जय माता दी और जय मां दुर्गे के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। जिले के सभी प्रमुख देवी मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है। कुछ मंदिरों में प्राकृतिक फूलों का प्रयोग किया गया है, तो कहीं आकर्षक झालरों से सजावट की गई है। ब्रह्म मुहूर्त से ही मां मंगला भवानी मंदिर, उचेड़ा स्थित मां भवानी मंदिर, शंकरपुर स्थित मां शांकरी भवानी मंदिर, गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इसी तरह ब्रह्माइन स्थित मां ब्रह्माणी देवी मंदिर, खरीद स्थित माता मंदिर और सिकंदरपुर स्थित जल्पा-कल्पा देवी मंदिर, सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा स्थित पचेवदेव में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिरों के आस-पास चुनरी, प्रसाद और फूलों की दुकानें सजी हुई हैं। श्रद्धालु कमला देवी ने कहा कि मां की कृपा से उन्हें सुखमय जीवन मिला है। दूर-दूर से आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं मां पूरी करती हैं। एक अन्य श्रद्धालु मधु ने कहा कि मां ने उन्हें सब कुछ दिया है। मंदिर के पुजारी स्वामी नाथ दूबे ने बताया कि माता रानी सभी कष्टों को दूर कर सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं।


Post a Comment

0 Comments