https://www.purvanchalrajya.com/

पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने धनाराघाट सड़क निर्माण का लिया जायजा

 


पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने धनाराघाट सड़क निर्माण का लिया जायजा


धनाराघाट सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश


ज़िला संवाददाता शबलू खा


पूरनपुर,पीलीभीत।धनाराघाट मार्ग पर हो रहे हाईमिक्स निर्माण को लेकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे बरेली मंडल के चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखी।इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता ढंग से अधूरा निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।आपको बता दे शेरपुर कलां कस्बे मे पीडब्ल्यूडी ने सड़क का अधूरा निर्माण कार्य छोड़ने पर ग्रामीणो व आवागमन करने वाले लोगों मे पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार पर भारी गुस्सा पनप रहा था। सड़क निर्माण जल्द पूरा न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।

शेरपुर कला निवासी सलमान ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की थी। ग्रामीणों ने दो दिन पहले प्रदर्शन करते हुए जल्द सड़क निर्माण की मांग की थी और आंदोलन की चेतावनी दी थी।वही हाजी रियाजतनूर खान ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंप कर अधूरी सड़क को पूरा करने की मांग की थी।उक्त लोगों ने शिकायत मे बताया था कि पूरनपुर धनाराघाट मार्ग 10 किलोमीटर हाई मिक्स मंजूर हुआ था जिसे कई माह बीत चुके हैं इसके बाद भी काम प्रगति पर नहीं हो रहा।विद्या मंदिर से लेकर रुद्रपुर तक कई जगह सड़क मार्ग अधूरा छोड़ दिया है जिससे आवागमन करने वाले ग्रामीणो व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिससे क्षेत्र के लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।शेरपुर धनाराघाट रोड ऊवड़ खबड़ करके ठेकेदार छोड़कर चला गया है जहां दुकानदारों को धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं कई राहगीर गिरकर घायल भी हो चुके हैं पत्थर के टुकड़े उछलकर दुकानों पर जा रहे हैं जिससे कई लोग घायल हो गए हैं।ग्रामीण खुद ही मार्ग पर पानी छिड़काव कर रहे हैं।इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी को आदेशित किया था।मंगलवार को धनाराघाट सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे लोग निर्माण विभाग बरेली मंडल के चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने मौके पर सड़क का निरीक्षण किया व सड़क की कई जगह खुदाई कर उसकी गुणवत्ता देखी।चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने अधिशासी अभियंता पीलीभीत को कड़े निर्देश देते हुए निर्माणधीन सड़क को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।बरेली चीफ इंजीनियर अजय कुमार,अधीक्षण अभियंता केके सिंह,एक्सईएन राजेश चौधरी,हाजी रियाजतनूर खां,सलमान खान,फैय्याज अहमद,आदि लोग मौके पर रहे।

Post a Comment

0 Comments