https://www.purvanchalrajya.com/

पूरनपुर में डिजिटल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन के तहत 'नक्शा प्रोजेक्ट' का शुभारंभ



ज़िला संवाददाता शबलू खा


पीलीभीत, नगर पालिका परिषद पूरनपुर में डिजिटल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन के तहत ‘नक्शा प्रोजेक्ट’ का भव्य शुभारंभ किया गया। यह परियोजना केंद्र सरकार की पहल है, जिसे राज्य सरकार के सहयोग से लागू किया जा रहा है। पूरे भारत के 152 शहरों और उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में एक साथ डिजिटल लाइव प्रसारण के माध्यम से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई। पूरनपुर का चयन इस योजना में होना नगर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन सर्वे के माध्यम से पूरे नगर की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके आधार पर सभी दुकानों और मकानों के डिजिटल नक्शे तैयार किए जाएंगे। सरकारी दस्तावेजों और आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक प्रॉपर्टी का डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड बनाया जाएगा, जो पूरी तरह से वैध और डिजिटल दस्तावेज होगा। इस कार्ड के जरिए संपत्ति से संबंधित सभी आवश्यक कार्य आसानी से किए जा सकेंगे, यहां तक कि इसके आधार पर लोन प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी ऋतू पूनिया, विधायक पुत्र रितुराज पासवान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और नगर के प्रमुख लोगों ने इस पहल की सराहना की। ‘नक्शा प्रोजेक्ट’ से पूरनपुर नगर को डिजिटल संपत्ति प्रबंधन की नई सुविधा मिलेगी, जिससे नागरिकों को संपत्ति संबंधी कार्यों में पारदर्शिता और सहूलियत प्राप्त होगी।

Post a Comment

0 Comments