ज़िला संवाददाता शबलू खा
पीलीभीत: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला कार्यालय में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि कैफ रज़ा ने की। इस अवसर पर कैफ रज़ा ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे देश के संविधान को अपनाने और उसकी गरिमा बनाए रखने का प्रतीक है। आज हम सभी संकल्प लें कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे, राष्ट्रीय अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे, और अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं में अवधेश यादव (मंडल अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग), सैयद जुल्फिकार अली (प्रदेश उपाध्यक्ष व अल्पसंख्यक प्रभारी), राजू वर्मा (पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष), सिविल खान (मंडल अध्यक्ष, युवा मंच), वेद प्रकाश, आरिश खान (मंडल उपाध्यक्ष), मीडिया प्रभारी नन्हे सैफ अली, और चिन्नू शामिल थे। झंडारोहण कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशसेवा के लिए समर्पित रहने का प्रण लिया।
0 Comments