https://www.purvanchalrajya.com/

ग्राम सभा गोडधोवा मे चोरी छिपे जबरन अंबेडकर मूर्ति रख जमीन कब्जा को लेकर मचा विवाद


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पंडितपुर गोडधोवा में आज सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पंडितपुर गोडधोवा में अनुसूचित बस्ती के आबादी के समीप ग्राम सभा की बंजर जमीन है। विगत रात कुछ माहौल बिगाड़ने वाले लोगों द्वारा ग्राम सभा के बंजर जमीन पर अंबेडकर मूर्ति रखकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। सुबह उक्त जमीन पर जब ग्रामीणों ने अंबेडकर मूर्ति को देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। अनुसूचित बस्ती के लोग उस जमीन पर अंबेडकर मूर्ति रखने की बात कर रहे थे जबकि अन्य ग्रामीण बिना सहमति के मूर्ति रखने का विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर गांव के लोग दो खेमें में बट गए। एक पक्ष अंबेडकर मूर्ति रखने के लिए था । जबकि कुछ अन्य ग्रामीण बगैर प्रस्ताव एवं सहमति के उक्त जमीन पर मूर्ति रखने पर सहमत नहीं थे।

ग्रामीणों की विवाद की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र मय फोर्स लेकर पहुंचे, और ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे। मामला उग्र होता देख मौके पर थाना अध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह, थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह, महाराजगंज कोतवाली पुलिस सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार पंकज शाही ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया। उन्होंने कहा कि किसी को माहौल बिगाडने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई जानबूझकर अशांति फैलाने का काम करेगा तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए मूर्ति को सुरक्षित रखवा लिया।

Post a Comment

0 Comments