पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज ,शहर को स्वच्छ बनाने का दावा करने वाली नगर पालिका परिषद अपने ही घर को स्वच्छ नहीं रख रही है। नगर पालिका महराजगंज स्थित तिराहा पुलिस चौकी के सटे टैक्सी स्टैंड के शौचालय तथा परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ।जो बिल्कुल देखने की हिम्मत ही नहीं पड़ती।शहर को स्वच्छ बनाने का दावा करने वाली नगर पालिका परिषद अपने ही घर की सफाई नहीं कर पा रह है। नगर पालिका के पुलिस चौकी के समीप टैक्सी स्टैंड परिसर के इर्द गिर्द तथा शौचालय के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह टैक्सी स्टैंड शहर का माना जाना स्थल जिसे नीलाम कर भारी प्रति वर्ष भरकम राशि उपलब्ध होती रहती है।इस स्थल के शौचालय के निर्माण में काफी धन आहरण हुआ होगा।वही जगह आज संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। जबकि सफाई के नाम पर एनसीएल प्रबंधन हर महीने करोड़ों रुपए पानी की तरह से बहा रहा है, इसके बावजूद भी हवा चलते ही दुर्गंध से हर राहवासियों का जीना मुश्किल हो गया।
नगर पालिका परिषद की ओर से नगर पालिका परिषद के पास शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफाई कर्मी तैनात हैं। ऐसे में नगर पालिका में ही अध्यक्ष, सभासदों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई करवाने को लेकर कोई कार्यवाही तथा नजर भी नहीं डाला।
0 Comments