https://www.purvanchalrajya.com/

हल्दी थाना में थाना समाधान दिवस पर 9 मामलों में 4 का हुआ निस्तारण



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचाल राज्य ब्यूरो 

बलिया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह ने आज थाना सिकंदरपुर में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार को राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार के दिन हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि कुल 9 मामला आए और सभी मामले राजस्व के थे। जिसमें से 4 का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक रवि मौर्य, नीरज यादव, उदय वीर सिंह, संदीप कुमार आदि सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments