राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बसुधरपाह चौकी इंचार्ज बृजेंद्र कुमार सिंह का निरीक्षक तथा प्यारे लाल दीवान से सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति होने पर चौकी क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा मंगलवार को सोनवानी बाजार में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर चौकी प्रभारी ने कहा कि तबादला और पदोन्नति ये नौकरी सेवा का एक अंग है। जो प्यार और सहयोग इस क्षेत्र की जनता से मिला है उसे भुलाया नही जा सकता है। निश्चित ही यह मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान ऋषि देव मिश्र, मुन्नी लाल, दीपक कुमार, दीना यादव, संतोष तिवारी, उत्तम पांडेय, मुमताज, रामजी यादव, समेत बाजार समिति के लोग मौजूद रहे।
0 Comments