https://www.purvanchalrajya.com/

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति का 'स्थापना दिवस एवं वैवाहिक परिचय समारोह' सम्पन्न

 


पूर्वांचल राज्य,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर

गोरखपुर,दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति, गोरखपुर का त्रिवर्षीय चतुर्थ कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत समिति का 12वाँ 'स्थापना दिवस एवं वैवाहिक परिचय समारोह' स्थानीय सिविल लाइंस स्थित 'गोकुल अतिथि भवन' में धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे व विभिन्न जिलों से आगन्तुक स्वजनों का अभिनन्दन, समस्त का परिचय, विशेषतया वैवाहिक परिचय कराया गया। शिक्षा, खेल, उद्यम तथा सामाजिक सरोकार आदि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त स्वजनों का माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों में जाह्नवी मिश्रा, कृतिका पाण्डेय, आयुष मिश्र, अर्नव मिश्र आदि को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति दे कर सम्मानित किया गया। वार्षिक पत्रिका 'दिव्य प्रकाश' के 11वें अंक का विमोचन समिति के उपस्थित मंचासीन अध्यक्ष शरद चंद्र पांडेय, गणमान्य अतिथियों में विशिष्ट संरक्षक आचार्य रामाधार पांडेय, सेवा निवृत्त जनपद न्यायाधीश के. पांडेय, इं० कौशल किशोर पांडेय, अशोक कुमार मिश्र , दिग्बिजय मिश्र, प्रो० गोविंद पांडेय, अमित पांडेय, हेम नारायण पाठक, अरविंद पाठक, अवधेश पाण्डेय के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाल कलाकार आन्या पाण्डेय ने राम भक्ति पर आधिरित कविता पाठ कर एवं वाद्य यंत्र पर संगीतमय प्रस्तुति दे कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। समारोह के सफलता में संगठन मंत्री इं० अनन्त मिश्र, संयुक्त मंत्री इं० रजनीश मिश्र, कोषाध्यक्ष आशुतोष मिश्र, सांस्कृतिक मंत्री डा० आलोक मिश्र, विधिक मंत्री उद्भवेश मिश्र, सर्वेश्वरी मिश्र आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। समारोह का संचालन महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने किया।

Post a Comment

0 Comments